यूरिया लेने के लिए दुकानों पर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंस का पालन भी भूले

बनखेड़ी। कोरोना महामारी (Corona Mahamari) से बचने के लिए शासन द्वारा नियमों का पालन कराया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग अभी भी इसका पालन सख्ती से नहीं कर रहे है। सोमवार को बायपास रोड बालाजी एग्रो दुकान पर यूरिया एवं दवाइयां देने के लिए लोगों ने भारी भीड़ (Crowd) लग गई। जहां लोग यूरिया लेटे समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए। वही दुकानदार ने भी अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंस पालन कराने के लिए न तो गोले बनाए और न ही नियमों का पालन किया।
CATEGORIES Sport Stories