CRPF Anskey 2023 : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा Anskey जारी

CRPF HCM Answer key Download

CRPF Anskey 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (central reserve police force) ने हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) 1458 पदों पर भर्ती परीक्षा की आसंर की (Answer key) जारी कर दी है। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 17/03/2023 से नीेच दी गई लिंक के माध्‍यम से अपनी आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि (CRPF Anskey 2023Important Date)

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04/01/2023 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25/01/2023 तक
  • परीक्षा दिनांक 22/02/2023 से 28/02/2023 तक
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की तिथि : 20/02/2023

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा –  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 25 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जरनल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 100 रूपये
  • एस.एसी/ एस.टी – 00 रूपये

वेतन (CRPF Anskey 2023Salary)

  • इस भर्ती में हेड कांस्टेबल पद पर चयनित होनें वाले उम्मीदवारों 25,500 से 81,100 तक वेतन दिया जाएगा।
  •  इस भर्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होनें वाले उम्मीदवारों 29,200 से 92,300 तक वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Department/Posts)

  • कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल)
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो)

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल)

  • इस भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए उत्तीर्ण होना चाहिए।

(असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, स्टेनो)

  • इस भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (CRPF Anskey 2023 Selection Process)

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल टेस्‍ट
  • टाईपिंग टेस्‍ट
  • मेडिकल
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

CRPF Anskey 2023

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्‍मीदवार सामने होम पेज खुल जाएगा यहाँ आपको लाॅगइन करे के विकल्‍प क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना रजिट्रेशन नबंर और पासवर्ड दर्ज करके लाॅगइन के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • लाॅगइन होते ही आपके सामने डाउनलोड आंसर की का विकल्‍प दिख जाएगा। ऐसे आप अपनी आसंर की देख सकते हैं।

CRPF Head Constable / Steno Anskey 2023

Important Link

Answer key Download Direct LinkClick Here
Download NotificationClick Here
Official websiteClick Here
New VacancyClick Here
CRPF Head Constable & ASI Admit Card Download
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: