CRPF Tradesman Admit card जारी…

Aakash Katare

CRPF Tradesman Admit card

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन एडमिट कार्ड 2023 (CRPF Tradesman Admit card)

CRPF Tradesman Admit card 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) ने कांस्टेबल ट्रेडमैन पदों की पूर्ति के लिए 9212 पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी। जिसके आवेदन प्रक्रिया दिनांक 27/03/2023 से 25/04/2023 तक पूर्ण हो चुकी है। हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इस भर्ती के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए है। इक्‍छुक उम्‍मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें।

महत्वपूर्ण तिथि (CRPF Tradesman Exam Date)

आयु सीमा (CRPF Constable Tradesman & Technical Admit Card Dwonload)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा23 वर्ष
ड्रायवर पद के लिए आयु सीमा18-27 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए100 रूपये
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00 रूपये
  • उम्‍मीदवार परीक्षा शुल्‍क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई के माध्‍यम से कर सकते हैं।

वेतन (CRPF Admit Card Direct Link : Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रूपये से 69,100 रूपये (पदों के अनुसार) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023Name of Posts / No.)

कांस्टेबल ट्रेडमैन पुरूष9105
कांस्टेबल ट्रेडमैन महिला107
CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यता (CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023Educational Qualification)

ड्रायवर

  • इस पद के आवेदन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा  10वीं पास होना चाहिए। साथ ही हैवी लायसंस होना चाहिए।

मोटर मैकेनिक वाहन

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए साथ ही मोटर मैकेनिक वाहन ट्रेन से आईटीआई होना चाहिए।

मोची / बढ़ई / दर्जी / ब्रास बैंड / पाइप बैंड / बिगुल / माली / चित्रकार / रसोइया / जल वाहक / धोबी / नाई / सफाई कर्मचारी

  • इन पदों के आवेदन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा  10वीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही संबंधित ट्रेड से न्‍यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

सीआरपीएफ एडमिड कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपकों रजिस्‍ट्रेशन नबंर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद केप्‍चा कार्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपका एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा।

CRPF Tradesman Admit card

Important Links

Admit Card Download Direct LinkClick here
Exam Date NoficationClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
CRPF Tradesman Admit card

Leave a Comment

error: Content is protected !!