
सीएसएमटी-प्रयागराज जंक्शन एक तरफ़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी
इटारसी। रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01463 (train number 01463) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 07 जनवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 00.20 बजे प्रस्थान कर, 13.15 बजे इटारसी, 16.20 बजे जबलपुर, 23.30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी सहित 19 कोच रहेंगे।
CATEGORIES Itarsi
TAGS train number 01463