इटारसी। रेलवे स्टेशन पर कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक का तबादला हो गया है। उनके साथ ही कुछ अन्य का भी स्थानांतरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इटारसी स्टेशन पर सीटीआई के पद पर कार्यरत वीआर भूमरकर का स्थानांतरण हरदा हो गया है। इनके अलावा प्रीति दुबे, विकास सक्सेना का भोपाल एवं प्रमोद राठौड़ का रेलवे बोर्ड में स्थानांतरण हुआ। आज स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में स्टेशन मैनेजर अजय पटेल के साथ हेमंत सोनी, प्रीतम तिवारी, केके उईके, ऑडिटर विवेक मानस मित्रा, रंजीत दत्त, महेश लिंगायत, पूर्णिमा धुमाल, नितिन वर्मा, आनंद, शिवशंकर, शंकर मीणा, जसवंत ठाकुर, जितेंद्र ऑन आदि मौजूद रहे।
विनय भगत, मनोज मालवीय, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चतुर्वेदी, कुसुम बाई के साथ सभी टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के श्री पाटिल चीफ क्लर्क पंकज कुमार ने फूल मालाओं के साथ एवं मिठाई खिलाकर सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को विदाई दी। संचालन वेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने, आभार प्रदर्शन महेश लिंगायत ने किया।








