महाराणा प्रताप जयंती पर 8 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9 को शस्त्र पूजन एवं चल समारोह

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राजपूत समाज के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम दो दिन मनाया जाएगा। 8 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहन रैली तथा 9 को शस्त्र पूजन एवं शौर्य चल समारोह निकलेगा।

इस अवसर पर महाआरती और भजन संध्या भी होगी। महाराणा प्रताप जयंती पर 8 मई, बुधवार को शाम 4 बजे से शांतिभवन फ्रेन्ड्स स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला टीम द्वारा आयोजित किये जाएंगे। इसी दिन शाम 4 बजे से खेड़ापति मंदिर सीपीई गेट पुरानी इटारसी से हनुमान मंदिर पोर्टरखोली तक वाहन रैली निकाली जाएगी।

9 मई को शांति भवन फ्रेन्ड्स स्कूल में शाम 4 बजे से शस्त्र पूजन एवं शौर्य चल समारोह का आयोजन होगा तथा शाम 7 बजे से शांतिभवन में महाआरती और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!