सीएंडडब्ल्यू, डीजल शेड और आईआरसीटीसी ने जीते मैच

सीएंडडब्ल्यू, डीजल शेड और आईआरसीटीसी ने जीते मैच

इटारसी। रेल कर्मचारी क्रीड़ा परिषद (Railway Staff Sports Council) के तत्वावधान में खेली जा रही अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता(Inter-departmental cricket tournament)के तीसरे दिन का पहला मैच ईटी एल और सीएंडडब्ल्यू ए के मध्य खेला गया। ईटी एल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। मनोज ने 25 व नंदकेश ने 16 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए सीएंडडब्ल्यू की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के लालू चौधरी ने 26 व कप्तान नीलेश ने 19 रन बनाए। विजयी टीम की तरफ से तुलसी पथरोट ने 3 विकेट लिए। मैन आफ द मैच लालू चौधरी को चुना गया।
दूसरे मैच में डीजल शेड व कमर्शियल इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। कमर्शियल इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हए 97 पर आल आउट हो गई। एसएल मीना ने 30 व मुकेश सुमन ने 16 रन बनाए। डीजल शेड की तरफ से उमेश निकम ने 4, शुभम त्रिपाठी व सुमेर मीना ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीजल शेड की टीम ने 13.02 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। विजयी टीम की तरफ से राहुल ने 33 व शिवम त्रिपाठी ने 16 रन बनाए। मैन आफ द मैच उमेश निकम को दिया गया।
तीसरे मैच में मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर बललेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। रविन्द्र ने सबसे जादा 23 रन बनाए। आईआरसीटीसी की तरफ से वीरेन्द्र ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआरसीटीसी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजयी टीम नरेश चौहान ने 37 रन बनाए। विजयी टीम के आलराउंडर नरेश चौहान को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के मुख्य अतिथि रेलवे के डॉ. कुलदीप गुप्ता (Dr. Kuldeep Gupta), एम्पायर विनय विश्वकर्मा (Empire Vinay Vishwakarma), धर्मेद्र भगत, राहुल राजपूत जबकि स्कोरर राजेश मीना व अनित पटैल, दीपक जायसवाल रहे। मैच की कमेंट्री राकेश पांडेय ने की।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!