
सीएंडडब्ल्यू रेलवे ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान (Railway Institute Ground) पर शिवम यादव स्मृति रेल कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Shivam Yadav Memorial Rail Cup Cricket Tournament) का फायनल मुकाबला सिंसियर एकादश व सीएंडडब्ल्यू रेलवे के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को सीएंडडब्ल्यू रेलवे ने जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।सीएंडडब्ल्यू रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। टीम के जितेन्द्र चौहान ने 57, मो.दानिश ने 38 व शिवम त्रिपाठी ने 38 रन बनाए। सिंसियर की तरफ से राकेश दुबे व अजय चौरे ने 02-02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंसियर एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। टीम के कुलदीप रधुवंशी ने एकाकी प्रयास करते हुए 67 रन बनाए, परंतु टीम को जीत नही दिला सके। विजयी टीम की तरफ से जितेन्द्र चौहान ने 3 व विनय विश्वकर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया सीएंडडब्ल्यू रेलवे के जितेन्द्र चौहान को दिया गया।मैन आफ द सीरीज सिंसियर के कुलदीप रघुवंशी, बेस्ट बालर सीएंडडब्ल्यू रेलवे के विनय विश्वकर्मा को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाजी का पुरस्कार मो.दानिश सिद्दीकी व विवेक विश्वकर्मा को दिया गया। जबकि सीएंडडब्ल्यू ए रेलवे की टीम को प्रतियोगिता की बेस्ट टीम का खिताब दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी कुलभूषण मिश्रा व सौरभ राजपूत रहे।