इटारसी। 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में आज शुक्रवार को किशोर मैना की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग वारियस और रेलवे सीएंडडब्लयू के बीच खेला गया। फाइनल मैच रेलवे सीएंडडब्ल्यू की टीम ने 33 रन जीत लिया। मैच की पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे सीएंडडब्ल्यू की टीम ने 8 ओवर में चार विकेट खोकर 100 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग वॉरियस की टीम ने 8 ओवर में 67 रन ही बना सकी। सीएंडडब्ल्यू के खिलाड़ी आनंद ने 18 बाल पर 56 रन बनाए।
यंग वॉरियर्स की टीम में सबसे अधिक रन आकाश ने 14 बॉल पर 27 रन बनाए। आज का मैच फाइनल मैच सीएंडडब्लयू ने जीता। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डब्ल्यूसीआरएसयू मंडल अध्यक्ष आरके यादव, अभिमन्यु सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप मैना, 12 बंगला रेल संस्था के सचिव वकील सिंह, दीपक कुमार और प्रकाश केवट ने विजेता टीम को पहला इनाम 31000 और उपविजेता यंग वारियर्स टीम को 15000 की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की।
मैन ऑफ द मैच सीएंडडब्ल्यू आनंद को क्रिकेट समिति के अध्यक्ष गोलू मैना ने दिया। बेस्ट बॉलर का खिताब वीरेंद्र बड़ोदिया को मिला। सीएंडडब्ल्यू के कोच जीतू केवट की अगुवाई में लगातार तीसरा फाइनल मैच जीता है। फाइनल मैच एम्पारिंग अमित जायसवाल, सुमित मीणा, निकी पटेल ने की। कमेंट्री हेमंत वर्मा ने की।