स्वयं सेवकों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया

स्वयं सेवकों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. महाविद्यालय (Govt MGM college) की राष्ट्रीय सेवा योजना (Rastiya Seva yojana) इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Basole) के मार्गदर्शन में भारतीय स्वत्रंता संग्राम की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वयं सेवको द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.के.तिवारी (Principal Dr. R.K.Tiwari) ने साईकल रैली को हरीझंडी दिखाकर छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। रैली महाविद्यालय से सरदार बल्लभ भाई पटैल चैराहा होते हुए जयस्तभं चैक तल निकाली गई। रैली में आजादी के नारे लगाते हुए लोगो का प्रेरित कर आजादी का महत्व समझाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्वतत्रंता हेतु दांडी मार्च से लगाकर भारत छोडो आदोलन तक उनके द्वारा किये गये योगदान को पोस्टर एवं नारे लगाकर रैली के माध्यम से उनके बलिदान को बताया गया तथा सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर आदि महापुरषों के बलिदान को रैली के माध्यम से नारे लगाकर बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राकेष तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीरा यादव, डाॅ. मुकेश बडोले डाॅ. संतोष अहिरवार, डाॅ. ओ.पी.शर्मा एवं छात्र/छात्राओं में शंकर यादव, आयुष अंकित, मुस्कान, सोनू, रिचा, विजय, हिमाश आदि स्वयं सेवक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!