कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को किया रवाना
होशंगाबाद। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट से साईकिल रैली को रवाना किया।
रैली में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने भी साइकिल चलाई। रैली कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा एवं नेहरू पार्क के सामने से एस०एन०जी० स्कूल के पीछे वाले मार्ग से होते हुए सतरस्ता तक तथा वापस होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली का आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान से किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।