MUMBAI: चक्रवाती तूफान ताऊ ते (Cyclone tau te) ने महाराष्ट्र में भयंकर तबाही मचाई, इससे सबसे ज्यादा नुकसान मुंबई में देखने को मिला था। बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इसके कारण भारी नुकसान हुआ है। इस तूफान ने मुंबई और इसके आस-पास बने कई फिल्मों के सेट्स तबाह कर दिए हैं। अजय देवगन (Ajay Devgan) की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ (Maidan) का सेट भी इस तूफान ने तहस-नहस कर दिया। अब हाल ही में ‘मैदान’ के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि तूफान के कारण फिल्म का सेट तबाह होने से लगभग 30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि हालात ये हैं कि फिल्म के सेट को फिर से बनवाना पड़ेगा। यह तीसरी बार है, जब हमें फिल्म का सेट फिर से बनाना पड़ रहा है।
सेट पर अब तक 30 करोड़ रुपए खर्च कर चुके, काम अभी भी पूरा नहीं हुआ
प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, “सेट पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, हमें इसे तीसरी बार बनवाना होगा। हमें पहली बार सेट को तब तोड़ना पड़ा, जब पहला लॉकडाउन हुआ था, तब हमें सेट को फिर से बनाना पड़ा था। इसके बाद फिर से लॉकडाउन हो गया था। अगर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं हुआ होता, तो हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके होते। तूफान के कारण पिच को छोड़कर पूरा सेट तबाह हो गया है। हालांकि, पिच को भी कुछ नुकसान हुआ है, क्यूरेटर ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने में हमारी मदद करेंगे। लेकिन, हम अब तक सेट पर 30 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है।”
‘मैदान’ के सेट को मेकर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की थी पर वो नाकाम रहे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बाहरी इलाके में बने ‘मैदान’ के सेट को मेकर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की थी पर वो नाकाम रहे थे। ताउते के कारण फिल्म के सेट पर कोई घायल नहीं हुआ, पर सेट पूरी तरह से तहस-नहस हो जाने से भारी नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि ‘मैदान’ के इस सेट पर अजय देव फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट करने वाले थे। अब सेट के ध्वस्त हो जाने के कारण फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जब तूफान आया था, तब ‘मैदान’ के सेट पर 40 लोग मौजूद थे। सेट पर मौजूद गार्ड्स और फुटबॉल ग्राउंड बनाने वाले लोगों ने सेट को बचाने की पूरी कोशिश की, पर नाकाम हो गई। ‘मैदान’ फिल्म के मेकर्स बोनी कपूर और अमित शर्मा ने सोचा था कि 31 मई 2021 के बाद लॉकडाउन में थोड़ी नरमी आ जाएगी और तब वो फिल्म के लिए मैच वाला हिस्सा अगले 15-17 दिन में शूट कर लेंगे, पर ताउ ते कारण सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।