नर्मदापुरम। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.El.Ed.) सत्र 2024-25 की नियमित परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) हेतु परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इच्छुक परीक्षार्थी अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम से निर्धारित तिथियों में जमा कर सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 01 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन जमा किए जा सकेंगे। इसी प्रकार 16 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक 500 रुपए, 21 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक 1,000 रुपए, 26 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक 1,500 रुपए शुल्क के साथ आवेदन जमा होंगे।
पात्रता : सत्र 2024-25 में प्रवेशित नवीन अभ्यर्थी प्रथम वर्ष का परीक्षा आवेदन भर सकेंगे। इसी प्रकार मंडल से संबद्ध संस्थानों के वे ही छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें शासन से जारी प्रवेश नियमों के अंतर्गत प्रवेश दिया गया है तथा जिन्होंने NCTE के नियमानुसार शैक्षणिक दिवसों एवं शिक्षण अभ्यास को पूर्ण किया है। सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्र द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष अनुत्तीर्ण छात्र तृतीय अवसर के तहत अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। सत्र 2022-23 के प्रथम वर्ष उत्तीर्ण एवं द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्र अंतिम अवसर में सम्मिलित हो सकेंगे।
परीक्षा शुल्क विवरण : प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.El.Ed.) परीक्षा (प्रथम/द्वितीय वर्ष) की शुल्क का विवरण इस प्रकार रहेगा। आवेदनकर्ता को परीक्षा शुल्क (नियमित सम्पूर्ण विषय) के लिए 6 हजार रुपए, दो विषय की परीक्षा के लिए शुल्क 2,000 रुपए, चार विषय की परीक्षा के लिए शुल्क 4,000 रुपए, चार से अधिक विषय की परीक्षा के लिए शुल्क 6,000 रुपए, नामांकन के लिए शुल्क 350 रुपए, ग्राह्यता शुल्क (केवल अन्य राज्य / अन्य बोर्ड से आये छात्रों हेतु) 800 रुपए तथा एम. पी. ऑनलाईन के सेवा केन्द्र संचालक को शुल्क 25 रुपए शुल्क पृथक से देय होगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम में संपर्क कर सकते हैं।