इटारसी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से संबद्ध जेएम कंप्यूटर में राष्ट्रीय कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती विद्यार्थियों के समक्ष मनाई गई। सर्वप्रथम माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर संस्था के संचालकद्व जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर संचालक जाफर सिद्दीकी ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी होशंगाबाद जिले के बाबई ग्राम में जन्मे और पूरे देश में विख्यात हुए। आप सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिन्दी रचनाकार थे। आप ‘कर्मवीर’ राष्ट्रीय दैनिक के संपादक थे। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। आपके नाम से भोपाल में देश का विख्यात विश्व विद्यालय है जिसमें पत्रकारिता एवं कम्प्यूटर के पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट कोर्स संचालित होते हैं।