डेम से हरदा एवं सिवनी मालवा अंतर्गत मकड़ाई, रायगढ़ के लिए 26 को छोड़ेंगे पानी

Rohit Nage

नर्मदापुरम। संभागीय जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) डॉ पवन कुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई हेतु बैठक ली। बैठक में हरदा (Harda) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, एवं समस्त कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम, एवं हरदा उपस्थित रहे।

बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिये कि हरदा एवं नर्मदापुरम के सिवनी मालवा (Seoni Malwa) अंतर्गत मकड़ाई (Makdai) एवं रायगढ़ (Raigarh) नहरों में सतत जल प्रवाह के लिए तवा बांध से 26 मार्च 2024 को बायीं तट मुख्य नहर में पानी छोड़ा जाएगा। शेष नर्मदापुरम, इटारसी (Itarsi) एवं सिवनी मालवा की नहरों में जिला जल उपयोगिता की समिति की बैठक में अनुमोदित निर्धारित क्षेत्रफल में सिंचाई करने 30 मार्च 2024 को पानी छोड़ा जाएगा।

इसी प्रकार तवा दायीं तट मुख्य नहर में सोहागपुर (Sohagpur) एवं पिपरिया (Pipariya) अंतर्गत समस्त नहरों में 05 अप्रैल 2024 को तवा बांध से जल का प्रवाह निर्धारित क्षेत्र में मूंग फसल की सिंचाई के लिए किया जाएगा। कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना (Sonia Meena) ने समस्त जन प्रतिनिधियों किसान संघों एवं जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि रबी फसल कटाई उपरांत नरवाई में आग न लगायें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!