सिवनी मालवा। मौसम की मार से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। भारी बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण सिवनी मालवा के गांव चापडाग्रहण में किसानों को मूंग की फसल में बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों पर भारी नुकसान हो गया है।
चापड़ाग्रहण के किसान राजू जाट ने बताया कि भारी बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण हमारे गांव की मूंग की फसल को भारी नुकसान हो गया है। अप्रैल का मौसम गर्मी का होता है, लेकिन इस साल गर्मी का मौसम न होकर जुलाई जैसी बारिश हो रही है, जो फसल के अनुकूल नहीं है, जिसके कारण हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है। इस फसल को बोने से लेकर काटने तक काफी लागत लगती है।
मूंग का बीज ही महंगा आता है, साथ ही इस फसल में महंगी दवाईयां डाली जाती हैं। यदि फसल खराब हो जाए तो भारी नुकसान किसानों को भोगना पड़ता है।