बूढ़ी माता मंदिर रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया सुधरेगी

बूढ़ी माता मंदिर रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया सुधरेगी

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Mandir) में श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालुओं ने भी मंदिर पहुंचकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा प्रारंभ कर दी है। आगामी दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। ऐसे में रास्ता सुगम हो, इसके लिए नगर पालिका (Nagarpalika) ने प्रयास प्रारंभ कर दिये हें।
आज मंगलवार को बूढ़ी माता रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण के लिए मंदिर समिति के सचिव और भाजपा नेता जगदीश मालवीय के साथ नपा के इंजीनियर्स और अन्य भाजपा नेताओं ने निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों की मांग पर जगदीश मालवीय ने तत्काल प्रभाव से कार्य कराने इंजीनियर को कहा। इस अवसर पर डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), गोपाल शर्मा (Gopal Sharma), शुभम ठाकुर (Shubham Thakur), सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Sub Engineer Aditya Pandey) उपस्थित थे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!