आजादी के नारों के साथ निकाला दांडी मार्च

आजादी के नारों के साथ निकाला दांडी मार्च

इटारसी। नर्मदा महाविद्यालय (NMV College) में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत चल रहे कार्यक््रम में आज दांडी यात्रा निकाली। स्वतंत्रता के लिए दांडी मार्च (Dandi March) से भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी के योगदान को दिशा मालवीय, करुणा गालर ने पोस्टर से प्रदर्शित किया।
छात्राएं पूनम वानखेड़े, जयश्री खड़से, मनीषा देशमुख, बबिता साहू, कुसुम चौरे आदि छात्रायें सुभाषचंद बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि महापुरुषों के पोस्टर लिये गांधी जी के नारे लगाते हुए चल रहे थे। विनय चाकरे ने गांधी की वेशभूषा अपनायी थी और विचार आप मुझे यातना दे सकते हो, कष्ट दे सकते हो, कैद नहीं कर सकते, प्रस्तुत किया। छात्रा शुभि दीवान ने भगत सिंह के नारों के साथ भगत सिंह के बारे में जानकारी दी।
दांडी मार्च का नेतृत्व कालेज संचालक दीपक हरिनारायण अगवाल ने किया। यह यात्रा रेस्ट हाउस से होकर जयस्तंभ चौक होते हुए वापस रेस्ट हाउस पहुंची। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र गौर, संतोष यादव, कार्यक्रम प्रभारी गीता चौरसिया, सांस्कृतिक प्रभारी राखी झांझोट, सोनल जैन, शहनाज नजमी, नैरित पटेल, भारतभूषण सोलंकी, अभिषेक दुबे, रणजीत चौहान सहित छात्राएं उपस्थित थीं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!