बनखेड़ी। होशंगाबाद जिले की सीमा से सटे नरसिंहपुर जिले के ग्राम पनागर में नाग देवता का प्राचीनतम मंदिर है। नाग पंचमी के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर नाग देवता के दर्शन करते हैं। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नाग मंदिर पनागर पहुंचकर नाग देवता के दर्शन किए एवं दूध से अभिषेक कर पूजन किया।