इटारसी। वृंदावन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन रखा था। सम्मेलन का मकसद भाजपा के होशंगाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी से सभी का परिचय कराना और लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकना था। चूंकि महाशिवरात्रि का अवसर था तो सभागार जय महाकाल और जय श्री राम के जयकारों से यहां गूंज गया। भाजपा प्रत्याशी ने दोनों ही जयकारे जमकर लगवाए। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला तो कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह भी दी।
कहा हमारी पार्टी ने राष्ट्रवाद का संकल्प लिया है। हम 2024 में 400 से अधिक सीटें लाकर भारत का माता का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी होशंगाबाद से कौन चुनाव लडऩे आएगा अता पता नहीं है। श्री चौधरी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका भैया तो यात्रा करने में लगा है। श्री चौधरी ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं, 400 पार भी जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं इस पर आत्मगौरव तो करना है, लेकिन घमंड नहीं करना है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो हमने विकास कार्य किए हैं, उन्हें लेकर जनता के बीच जाना है। पूरी ताकत लगा देना है। श्री चौधरी ने कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने लक्ष्य रखा है, यहां 24 हजार से जीतना है। तो मैं भी आपसे कहना चाहता हूं उनके 24 हजार के अलावा भी मुझे कुछ ज्यादा दे देना।
श्री चौधरी ने कहा कि इटारसी वालों एक बार ईमानदारी से बता देना, जब टिकट घोषित हुई थी तो खुशी हुई थी कि नहीं। मुझे लगता है मुझसे ज्यादा खुशी आप लोगों को हुई होगी। श्री चौधरी ने कहा कि यहां बैठे हर एक कार्यकर्ता सुन लो दर्शन सिंह चौधरी सांसद नहीं होगा, यहां बैठा हर कार्यकर्ता सांसद है। मैं तो कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता रहूंगा। चौधरी ने कहा कि एक समय था जब इटारसी, हरदा जैसे शहर गुंडागर्दी के लिए जाने जाते थे, लेकिन हमारे विधायक डॉ शर्मा ने इटारसी को गुंडा मुक्त कर दिया है। श्री चौधरी ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के लिए कहा कि वे मेरे परम मित्र हैं, कभी वे आगे हो जाते हैं तो कभी मैं। लेकिन रहेंगे साथ ही। उन्होंने मेरे साथ पीएससी की तैयारी की है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम के लिए नया नाम नहीं है, वे लगभग यहीं के हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई पवारखेड़ा के नवोदय स्कूल से हुई इसके बाद एनएमवी कॉलेज से आगे की पढ़ाई की है। इसलिए उनका लगाव नर्मदापुरम से बहुत ज्यादा है। डॉ शर्मा ने कार्यकर्ता से कहा कि 24 हजार से ज्यादा मतों से विजयी दिलाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मंयक मेहतो सहित अन्य मौजूद थे। संचालन भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे ने किया।