ध्वजारोहण के साथ ही दशलक्षण पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत

ध्वजारोहण के साथ ही दशलक्षण पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत

इटारसी। आज दशलक्षण महापर्वाघिराज 2023 के प्रथम दिवस पहली लाइन स्थित श्री चैत्यालय (Shri Chaityalaya) में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण के साथ ही दशलक्षण पर्व (Dashalakshana Parva) कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। प्रथम दिवस प्रात: 8 से 9 बजे तीन बत्तीसी का पाठ संपन्न हुआ।

गंजबासोदा (Ganjbasoda) से आयी ब्रह्मचारी हर्षिता के 9 से 10:30 तक प्रवचन हुए। 10:30 से 12 बजे तक वृहद मंदिर का आयोजन व 12 से 12:45 तक भजन, आरती, चौहर नृत्य व प्रभावना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दशलक्षण पर्व के अवसर पर प्रतिदिन रात्रि 8:45 से 9:45 तक बह्मचारी हर्षिता (celibate Harshita) के श्री चैत्यालय में प्रवचन होंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: