एमपी टॉस छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन की तिथि अब 20 फरवरी

नर्मदापुरम। अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए एमपी टॉस पोर्टल के लिए नवीन, नवीनीकरण एवं एनआईसी पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति के लिए नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदन करने की प्रक्रिया नवम्बर माह में शुरू हो गई थी। पोर्टल पर अभी तक बहुत कम संख्या में विद्यार्थियों के द्वारा पोर्टल पर आवेदन किये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता सुविधा को दृष्टिगत रखे हुए पोर्टल 2.0 पर नवीनीकरण के आवेदन पोर्टल पर दर्ज करने के लिए पूर्व में 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 20 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।
समस्त विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे पोर्टल 2.0 पर अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित समय-सीमा के बाद कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से छूट जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित संस्था, विद्यार्थी की होगी जिन संस्थाओं द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं की जावेगी उन सभी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाकर कार्यवाही की जाएगी।
सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सत्र 2022-23 के लिए निर्देशों का कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।