चना, मसूर, सरसों की खरीदी की तिथि आगे बढ़ी

चना, मसूर, सरसों की खरीदी की तिथि आगे बढ़ी

होशंगाबाद। चना, मसूर, सरसों की खरीदी शासन निर्देशानुसार 22 मार्च 2021 सोमवार से की जाना थी। सहायक आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (Assistant Supply Controller Anil Tantuvay) ने बताया की वर्षा, आंधी, तूफान जैसी अपरिहार्य स्थितियों के कारण शासन द्वारा, चना, मसूर, सरसों की खरीदी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। किस तिथि से खरीदी होगी इसकी जानकारी किसानों को दी जाएगी। जिन किसान भाइयों को 22 मार्च या 23 मार्च के एसएमएस प्राप्त हो चुके हैं उनको पुनः नवीन तारीख का SMS प्राप्त होगा। सभी किसान भाइयों को सूचित किया गया है कि चना, मसूर, सरसों की खरीदी की संसोधित नवीन तारीख तय होने पर और उनको पुनः आगामी तिथि का एसएमएस प्राप्त होने पर ही वे अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्र पर पंहुचे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!