समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तिथि बढ़ी, अब 20 मई तक विक्रय कर सकेंगे गेहूं

Rohit Nage

Important news for farmers, agricultural produce market will remain closed for four days

इटारसी। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय 20 मई तक कर सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के निर्देश पर समर्थन मूल्य की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अनुसार 20 मई 2024 तक प्रदेश में किसानों से गेहूं उपार्जन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal) एवं नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram division) में 7 मई और जबलपुर (Jabalpur), रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), सागर (Sagar), ग्वालियर (Gwalior) एवं चंबल संभाग (Chambal division) में 15 तक होना थी गेहूं खरीदी। नयी तिथि की घोषणा खाद्य विभाग (Food Department) ने आदेश जारी करके की है।

कृषि उपज मंडी समिति के प्रभारी सचिव केसी बामलिया (KC Bamlia) ने कहा कि आदेश हो गये हैं, शासन के निर्देश पर अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद अब 20 मई तक होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!