रेलवे ट्रेक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

रेलवे ट्रेक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

इटारसी। न्यूयार्ड धुरपन रेलवे ट्रैक (Newyard Dhurpan Railway Track) पर सीवाईएम ऑफिस (CYM Office) के पास किलोमीटर 739/खम्बा नंबर 10 से 12 में के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव लाइन के पास मिला है। समीप ही एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) भी पास में खड़ी है। सूचना मिलने पर आरपीएफ/जीआरपी को भी सूचना दे दी गई है।

बताया जाता है कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल युवक की शिनाख्त होना भी बाकी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: