भाजपा नेता पर चाकू से प्राण घातक हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Deadly knife attack on BJP leader, one accused arrested
Bachpan AHPS Itarsi
  • नाला मोहल्ला में दो दिन में लगातार कातिलाना हमले की दो घटनाएं हुईं
  • दोनों घटनाओं में युवाओं को सिर में धारदार हथियार से किया हमला

इटारसी। नाला मोहल्ले में बीती रात जेल से जमानत पर आये एक बदमाश ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर कातिलाना हमला कर दिया। उसके सिर में धारदार हथियार से हमला हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी रहीम उर्फ पोटा पिता रमजान को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी आशु पिता रसीद और राजा पिता जावेद, सभी निवासी चिश्तिया नगर नाला मोहल्ला फरार हैं।

पुलिस के अनुसार मामला अड़ीबाजी का बताया जा रहा है। आरोपी एरिया में दुकान चलाने के एवज में भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी संजय राठौर से पैसे की मांग करते थे। मना करने पर कल रात उन्होंने एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने राजेश पिता अनोखीलाल राठौर 45 वर्ष की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार इन पर अजमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

टीआई श्री बुंदेला ने बताया कि पोटा बदमाश हत्या का आरोपी है और कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। बताया जाता है कि घायल राठौर के सिर में 8-10 टांके आए हैं। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सामाजिक संगठन विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सिटी थाने पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए वारदात के 1 घंटे के अंदर एक आरोपी पोटा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!