---Advertisement---
Learn Tally Prime

लाड़ली बहना को गैस कनेक्शन के लिए पंजीयन कराना होगा

By
On:
Follow Us

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय (Madhya Pradesh Government Ministry of Food and Civil Supplies) एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय (Ministry of Consumer Protection Department) द्वारा ऐसी महिलाएं जो लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में पंजीकृत हैं, उनके नाम गैस कनेक्शन (Gas Connection) है तो उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लेकिन, इसका लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है।

नगर पालिका परिषद (Municipal Council) द्वारा पंजीयन के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। 17 सितंबर को पांच स्थानों पर शिविर लगाये जाएंगे जिसमें वार्ड क्रमांक 2 में स्थित आंगनवाड़ी, मीठा कुआ पुरानी इटारसी स्थित आंगनवाड़ी, आरएमएस कालोनी में स्थित स्कूल में, नाला मोहल्ला आंगनवाड़ी और ऑडिटोरियम के सभाकक्ष में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर लगेंगे। सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा (CMO Smt. Ritu Mehra) ने कहा है कि पंजीकृत लाड़ली बहना गैस कनेक्शन के लिए पंजीयन कराने इनमें से समीपस्थ किसी भी शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकती हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!