गांव से मौत ले आयी खेत में, ट्रैक्टर नदी में गिरने से दो की मौत

गांव से मौत ले आयी खेत में, ट्रैक्टर नदी में गिरने से दो की मौत

इटारसी। केसला ब्लाक (Kesla Block) के ग्राम धांसई (Village Dhansai) में एक नदी से लगे खेत में खड़ा ट्रैक्टर नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। ये दोनों ग्रामीण गांव से खेत में आए और ट्रैक्टर (Tractor) खड़ा और चाबी लगी देख, ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया। चूंकि खेत नदी से सीधा लगा है तो ट्रैक्टर तेजी से जाकर नदी (River) में पलट गया। दोनों की उसके नीचे दबने से मौत हो गयी।

केसला पुलिस (Kesla Police) के अनुसार घटना में रामलाल (Ramlal) पिता सुखलाल बारस्कर (Sukhlal Barskar) 40 वर्ष, निवासी ग्राम धांसई और वीरसिंह (Veersingh) पिता रूपलाल काजले (Rooplal Kajle) 55 वर्ष निवासी ग्राम धांसई की मौत हो गयी। ये दोनों गांव से घूमते हुए खेत में पहुंचे थे। उस दौरान ट्रैक्टर चालक चाबी लगी छोड़कर शौच करने चला गया था। चाबी लगी देख दोनों ट्रैक्टर पर बैठे और उसे स्टार्ट कर लिया। चालू होते ही ट्रैक्टर तेजी से भागा और अनियंत्रित होकर सीधा नदी में जाकर पलट गया।

पुलिस को रविशंकर पिता भैयालाल काजले 45 वर्ष ने सूचना दी। घटना 5 जुलाई की शाम करीब 4 बजे के बाद की बतायी जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। गांव में एक साथ दो मौत होने से गमगीन माहौल है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: