
कीटनाशक दवा के सेवन से मृत्यु
इटारसी। ग्राम मरोड़ा में एक युवक की कीटनाशक दवा के सेवन से मृत्यु हो गयी। उसे 12 दिसंबर को कीटनाशक (pesticide) के सेवन करने से उसे उपचार के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 15 दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के वार्ड बॉय महेन्द्र पिता भाग्यचंद लोधिया 50 वर्ष ने सूचना दी है कि कीटनाशक के सेवन के बाद उपचार के लिए भर्ती ग्राम मरोड़ा निवासी विनोद पिता शिवपाल अहिरवार 35 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।