रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दौड़ती मौत, राजपूत समाज ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

इटारसी। रेत की ट्रैक्टर ट्राली के साथ मौत दौड़ती है। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चलाने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर गैर जिम्मेदाराना तरीके से ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाते हैं। शुक्रवार की सुबह इसी तरह की लापरवाही के चलते लोहारिया में हुआ एक्सीडेंट हुआ है जो इसका ताजा उदाहरण है।
खास बात यह है कि अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने वाले लोग न केवल लोहारिया रोड पर बल्कि इटारसी सनखेड़ा रोड के साथ ही शहर में भी ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाते हुए मिल जाएंगे। लोहारिया गांव के पास 11 वर्षीय मोहन राजपूत पिता विपेंद्र सिंह को ट्रैक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी है।
इस मामले को लेकर लोहारिया से राजपूत समाज के साथ गांव के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां एक ज्ञापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को देकर इस क्षेत्र से चल रही ट्रैक्टर ट्राली ऊपर कार्यवाही करने की मांग की। इस मामले में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में गांव के लोगों को भी प्रशासन की मदद करना चाहिए और इस तरह के लोगों की सूचना देना चाहिए।