निर्णय : सोहागपुर में नहीं लगेगा महाशिवरात्रि मेला

निर्णय : सोहागपुर में नहीं लगेगा महाशिवरात्रि मेला

मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी चालानी कार्यवाही

सोहागपुर। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश शासन ने महाराष्ट्र से सटे सीमावर्ती जिलों में आवाजाही पर निगरानी के निर्देश दिए है। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जहां निर्णय लेकर जिले में लगने वाले दो बड़े मेला रामजी बाबा का मेला होशंगाबाद एवं पचमढ़ी मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है। वही कोरोना मरीजों की संख्या न बढे इसलिए एहतियातन मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
गुरुवार को जनपद सभागार में स्थानीय आपदा प्रबंधन की बैठक में तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम की मौजूदगी में लिए गए निर्णय के मुताबिक महाशिवरात्रि 11 मार्च पर सोहागपुर में शिव पार्वती मंदिर परिसर में लगने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है। तहसीलदार ने आपदा प्रबंधन की बैठक में यह भी स्पष्ट कर दिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोहागपुर में मास्क नहीं लगाने वालों पर आगामी समय में चालानी कार्रवाई की जाएगी।
आपदा प्रबंधन की बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू अहिरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंंशी, ललित पटेल, थाना प्रभारी विक्रम रजक, नायब तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, सीईओ श्रीराम सोनी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ संदीप केरकेट्टा महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी जसिंता तिग्गा मृदुल पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!