धर्म संसद का निर्णय 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली

Post by: Rohit Nage

Decision of the Parliament of Religions: Diwali will be celebrated only on 31st October.

इटारसी। देश में दीपोत्सव को लेकर बनी उहापोह की स्थिति को लेकर आज रविवार को श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में धर्म संसद की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

बैठक में धर्मसंसद में मौजूद विद्वान ब्राह्मणों ने सर्व सम्मति से 31 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाये जाने का निर्णय लिया है, साथ ही अन्य पूजन के मुहूर्त भी बताये।

इस दौरान बैठक में पं. प्रभात शर्मा, पं.राम गोपाल, पं. प्रमोद भार्गव, पं. अशोक शर्मा, पं. महेश उपाध्याय, पंडित मधुकर व्यास, पं. योगेश राजौरिया, पं. संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!