
कॉमर्स बिंग के नए भवन का लोकार्पण निरस्त
इटारसी। 17 जनवरी को एमजीएम कॉलेज इटारसी के नवनिर्मित कॉलेज भवन (कॉमर्स संकाय ) का लोकार्पण होना था। वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने बताया कि यह लोकार्पण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से अभी निरस्त किया है।आगामी तिथि में यह लोकार्पण होगा।
इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Higher Education Minister Mohan Yadav, Minister in charge Brijendra Pratap Singh, MP Rao Uday Pratap Singh, MLA Dr Sitasaran Sharma) मुख्य रूप से मौजूद होने वाले थे। भवन 5 करोड़ 24 लाख रुपए से बना है।