होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 21 जून 2021 (विश्व योग दिवस world yoga day) से लेकर 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले कार्यक्रमों हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (BJP District President Madhavdas Agrawal) ने संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ एवं वरिष्ठ नेताओं की अनुमति से संपूर्ण कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी, सहप्रभारी, विभिन्न कार्यक्रमों के जिला प्रभारी, सहप्रभारी, मंडल प्रभारी घोषित किए हैं।
ये हैं विधानसभा प्रभारी-
पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सहप्रभारी संजीव मालानी, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी जयप्रकाश माहेश्वरी, सहप्रभारी निखिलेश चतुर्वेदी, होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी पीयूष शर्मा, सहप्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी संतोष पारिक, सहप्रभारी प्रीति शुक्ला को बनाया गया है।
जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी-
21 जून विश्व योग दिवस प्रभारी प्रसन्ना हर्णे, सहप्रभारी गिरधर मल्ल, 23 जून बलिदान दिवस (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि) प्रभारी राजो मालवीय, सहप्रभारी शंभू सोनकिया, 25 जून आपातकाल का काला दिवस के प्रभारी संतोष पारिक, सहप्रभारी रघुवीर सिंह राजपूत, वृक्षारोपण 23 जून से 6 जुलाई के प्रभारी संदेश पुरोहित, सहप्रभारी विवेक गौर, स्वच्छता अभियान 23 जून से 6 जुलाई के प्रभारी अखिलेश खंडेलवाल, सहप्रभारी प्रांशु राने, कोविड-19 राहत कार्य के प्रभारी मनोहर बडानी, सहप्रभारी राजेश तिवारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का प्रभारी प्रशांत दीक्षित को बनाया गया है।
मंडल प्रभारी घोषित
होशंगाबाद नगर मंडल प्रभारी महेन्द्र चौकसे, नर्मदापुर प्रभारी लोकेश तिवारी, होशंगाबाद ग्रामीण प्रभारी भगवती चौरे, इटारसी प्रभारी दीपक अग्रवाल, पुरानी इटारसी प्रभारी जयकिशोर चौधरी, सोहागपुर प्रभारी आकाश रघुवंशी, शोभापुर प्रभारी जालमसिंह पटेल, बाबई प्रभारी आकाश तिवारी, आरी प्रभारी राजेश चौधरी, रामपुर प्रभारी आशुतोष तिवारी, पिपरिया नगर प्रभारी गोपालदास दूदानी, पिपरिया ग्रामीण प्रभारी मार्शल बमोरिया, बनखेड़ी प्रभारी संजय जैन, चांदौन प्रभारी रंजीत यादव, खापरखेड़ा प्रभारी निर्मल राजपूत, पचमढ़ी प्रभारी संजय लिडवानी, सिवनी मालवा नगर प्रभारी वीरेन्द्र मिश्रा, सिवनी मालवा ग्रामीण प्रभारी गोविंद पटेल, शिवपुर प्रभारी मृगेन्द्र मंडलोई, भीलटदेव प्रभारी हंसराज बड़कुर, केसला प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित, डोलरिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह राजपूत को बनाया है।