समाज को पृथक जाति घोषित एवं व्यवसाय में परिवर्तन की मांग

Poonam Soni

Updated on:

कीर समाज (Keer Samaj) का प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा सांसद से की मुलाकात

बनखेड़ी। कीर समाज (Keer Samaj) मध्य प्रदेश के लगभग 22 जिलों में निवासरत है। मूल रूप से कृषि कार्य मजदूरी के साथ नदियों में डंगरवाडी एवं सब्जी लगाने का कार्य करती है। कीर समाज मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग की सूची में पूर्व में 21 नंबर आती थी एवं व्यवसाय कृषि एवं कृषि मजदूरी का लेख था, वर्तमान में कीर समाज को नंबर 12 शामिल कर अन्य जातियों के साथ शामिल करते हुए परिवर्तन किया गया है। सामाजिक संगठन द्वारा कीर समाज को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग सूची में पृथक जाती घोषित कर व्यवसाय में परिवर्तन करने हेतु कीर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी से मुलाकात की , राज्यसभा सांसद ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कि समाज की मांग का समर्थन किया, कि समाज की मांग को पूर्ण करने की मांग की। कीर समाज के घनश्याम कीर विनोद कीर ,दर्शन पटैल, सुनील कीर ,ओमप्रकाश कीर, केहर कीर ,डालचंद कीर, कीरखेड़ा, घनश्याम कीर थरेरी, नर्मदा प्रसाद, सुनील कीर उपस्थिति रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!