दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण कोरोना से हुए रिकवर

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण कोरोना से हुए रिकवर

MUMBAI: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika) के पिता प्रकाश पादुकोण को कोरोना से रिकवर होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी प्रकाश के दोस्त विमल कुमार ने एक न्यूज वेबसाइट को दी है। पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद 1 मई को बैंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, क्योंकि होम आइसोलेशन (Home isolation) में उनका बुखार कम नहीं हो रहा था। लेकिन, अब वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आए हैं।

विमल कुमार ने कहा, “प्रकाश को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अब घर पर हैं और बिल्कुल ठीक हैं। उनकी फैमिली भी पूरी तरह से स्वस्थ है।” प्रकाश के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दीपिका, उनकी मां उज्जला और बहन अनिशा भी पॉजिटिव पाए गए थे। तीनों होम आइसोलेशन में थे। वहीं अब सभी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

अपनी फैमिली से मिलने बेंगलुरु गई थीं दीपिका ​​​​​​​
प्रकाश पादुकोण और उनकी फैमिली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी भी विमल कुमार ने ही दी थी। रिपोट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही दीपिका अपनी फैमिली से मिलने बेंगलुरु स्थित अपने घर गई थीं। इस दौरान ही वे कोरोना की चपेट में आई थीं। हालांकि, दीपिका ने अपने और फैमिली के पॉजिटिव पाए जाने पर सोशल मीडिया पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।

दीपिका ने हाल ही में शुरू किया था मेंटल हैल्थ पर काम
दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस महामारी के कारण मेंटल हैल्थ इश्यू से जूझ रहे लोगों के लिए हाल ही में कुछ हेल्पलाइन नंबर शेयर किए हैं। ताकि इस दौर में लोगों को अकेलापन महसूस न हो और न ही वे जीवन खत्म करने जैसा कोई कदम उठा सकें। वे लिखती हैं- हममें से लाखों यहां तक कि मैं और मेरी फैमिली भी एक दूसरे से दूर रहते हुए संघर्ष कर रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस मौजूदा संकट में हमारी इमोशनल देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। याद रखिए, आप अकेले नहीं हैं। हम सब इस संकट में साथ हैं। और सबसे जरूरी बात इसमें ही एक उम्मीद है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!