Diwali celebration 2021

दीपोत्सव: शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन नाटक के माध्यम से बताया महत्व

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल (Bachpan A Play School) एवं नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल (Noble Heights Public School) में दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया। यह उत्सव ऑनलाइन आयोजित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल मंजू ठाकुर (Principal Manju Thakur) ने बताया कि यह उत्सव रोशनी से अंधकार को दूर करने के उद्देश्य से मनाया गया, जिसमें बच्चों को शिक्षिकाओं द्वारा दीवाली क्यों मनाई जाती है इसके बारे में बताया, टीचर्स ने राम वनवास, सीता हरण, रावण वध का नाटक मंचन व नृत्य की ऑनलाइन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी एवं भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण की पूजा अर्चना से किया गया।

diwali celebration 1

इसके बाद टीचर्स ने पांच दिवसीय दीपोत्सव धनतेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दीवाली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा पर भी प्रकाश डाला। साथ ही पूजा की आकर्षक थाली भी बच्चों से सजवाई।

diwali celebration 3

छोटी छोटी बालिकाओं ने दीपावली के गीत पर नृत्य किया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

diwali celebration 1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!