- आरएसएस के हेमंत सेठिया का मानहानि का आवेदन खारिज
भोपाल/इटारसी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ राजगढ़ जिले के आरएसएस कार्यकर्ता हेमंत सेठिया द्वारा प्रस्तुत किए मानहानि प्रकरण (डिफर र्मेशन केस) को भोपाल के एमपी एमएलए विशेष न्यायालय ने प्रस्तुत पुनरीक्षण सारहीन होने से खारिज कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के संगठन सचिव रमेश के साहू ने बताया कि उक्त प्रकरण में दिग्विजय सिंह की ओर से पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल अजय गुप्ता सीनियर एडवोकेट भोपाल ने पैरवी की है। वहीं पुनरीक्षणकर्ता की ओर से हरीश मेहता एवं रवि गोयल ने पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के हेमंत सेठिया ने मुख्य रूप से यह कहते हुए मान हानि (डिफेमेशन केस) प्रस्तुत किया था कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें चोर दलाल और ब्लैकमार्केटियर कहा है और मानहानि की है।