---Advertisement---

डिफेंस सिविलियन एम्पलाइज पेंशनर एसोसिएशन ने दिया रेलमंत्री को ज्ञापन

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज डिफेंस सिविलयन एम्प्लाइज पेंशनर्स एसोसिएशन (Defense Civilian Employees Pensioners Association) और रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन (Railway Pensioners Association) ने सामूहिक रूप से जिला इंटक नर्मदा पुरम (District INTUC Narmada Puram) के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के नाम ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक इटारसी (Station Manager Itarsi) के माध्यम से दिया। ज्ञापन में कोरोना महामारी के बाद से रेल में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की बंद की गई रेल यात्री किराए में छूट को पुन: यथावत रखते हुए प्रारंभ करने की मांग की गई।

कोरोना महामारी के पूर्व पुरुष एवं महिलाओं को क्रमश: 60 वर्ष के बाद 40 परसेंट एवं 58 वर्ष के बाद 50 परसेंट रेल किराए में छूट प्रदान की जाती थी। जनहित के इस ज्ञापन को देने के लिए भारी मात्रा में आयुध निर्माणी पेंशनर्स (Ordnance Factory Pensioners), रेलवे पेंशनर्स (Railway Pensioners) एवं दोनों विभाग के कर्मचारी साथी, मध्य प्रदेश इंटक (Madhya Pradesh INTUC) के सचिव एन एस चौहान (NS Chauhan) एवं जिला इंटक के अध्यक्ष हाजी शेख रमजान (Haji Sheikh Ramzan) के साथ सम्मिलित हुए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!