ऑर्डनेंस फैक्ट्री में रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी कल से

Post by: Poonam Soni

इटारसी। देश की आजादी के 75 वर्षों की स्मृति में मनाये जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत आयुध निर्माणी में 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक आयुध निर्माणी परिसर में सतपुड़ा क्लब (Satpura Club) में जनसाधारण हेतु रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सोमवार 13 दिसंबर को दोपरह 3.15 बजे वर्चुअल मोड से करेंगे। इस दौरान आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक एसपी शेंदरे एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में आर्डनेंस फैक्ट्री में निर्मित रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय शैक्षणिक संस्थाएं, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। संस्थान के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षिक-प्रशिक्षकों तथा राष्ट्र के भावी कर्णधार छात्र-छात्राओं को रक्षा उत्पाद एवं उनके उत्पादन प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेंगे एवं रक्षा क्षेत्र में सेवा का अवसर खोज रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रदर्शनी लाभकारी रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!