देहात थाना पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

देहात थाना पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस (Dehat Thana Police) ने फ्रेन्ड्स रूलर सेंटर रसूलिया (Friends Ruler Center Rasulia) के पूर्व पदाधिकारियों के साथ तीन अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इन पर फर्जी प्रपत्रों के जरिए कूट रचना एवं उपयोग से विधि विरुद्ध तरीके से कई संपत्ति का गबन करने का आरोप है।
देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनिल पिता केएल खंडूजा 30 वर्ष, निवासी मकरोनिया सागर की शिकायत पर फे्रन्ड्स रूलर रसूलिया के पूर्व पदाधिकारी, डेनिस जोनाथन निवासी इटारसी, नलनी टायटस निवासी रसूलिया और सुंदरदास निवासी भोपाल के खिलाफ 30 नवंबर 1973 से 7 जनवरी 2021 के मध्य फर्जी प्रपत्रों की कूट रचना एवं उपयोग से विधि विरुद्ध तरीके से कई संपत्ति का गबन करने का मामला दर्ज किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!