बाल मेला में लजीज व्यंजनों और मनोरंजक गेम्स ने जीत लिया लोगों का मन

बाल मेला में लजीज व्यंजनों और मनोरंजक गेम्स ने जीत लिया लोगों का मन

इटारसी। रेनबो स्कूल में आयोजित बालमेला में स्कूल के बच्चों ने स्वादिस्ट फूड स्टॉल व मनोरंजक गेम्स से मेले में आये सभी लोगों का मन जीत लिया।

बाल मेला में खानपान स्टाल्स में पिज्जा, मोमोज, पेटिस, पेस्ट्री, फुल्की, भेल, समोसा, ढोकला, छोले-टिकिया, कस्टर्ड, चायपान, पानी के पाउच, क्रीम रोल, आइस क्रीम आदि व्यंजनों के स्टॉल पर खूब भीड़ रही। खेल के स्टालों में भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। हॉरर शो भी हाउस फुल रहा। सेल्फी प्रतियोगिता में मोनिका उसरेटे प्रथम, गुंजन अवस्थी द्वितीय, अदिति मालवीय तृतीय स्थान पर रहे। चेयर रेस में सौरभ जैन, संजय जैन व अशोक शिवनानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। लकी गेम व ग्रेंड पेरेंट्स गेम्स में भी सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री महावीर जैन समिति के पदाधिकारियों ने रिबन काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर संजय जैन, अनिल जैन, दीपक जैन एडवोकेट, सौरभ जैन, पंकज जैन, प्रकाश मोदी, अजित जैन, विनीत चौकसे, दीपक सोनी, रूपनारायण, ताराचंद, शिवानंद भारद्वाज, श्रीमती दीप्ति कोठरी, सविता साहू, मंजू अग्रवाल, रोली जैन सहित बड़ी संख्या में बच्चे व पालक आदि उपस्थित थे। स्कूल प्राचार्या श्रीमती गुंजन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!