रेफर करते टाइम कोरोना पॉजिटिव महिला की एंबुलेंस में हुई डिलिवरी

रेफर करते टाइम कोरोना पॉजिटिव महिला की एंबुलेंस में हुई डिलिवरी

होशंगाबाद। आपातकालीन 108 एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव प्रसूति महिला(Corona positive maternity woman) की डिलिवरी हुई। मां और बच्चा दोनो सुरक्षित हैं। सचिन सराठे ने बताया कि होशंगाबाद की एडवांस लाइफ सपोर्ट (Advanced life support) 108 आपातकालीन एम्बुलेंस(Emergency ambulance) में शुक्रवार की शाम 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी(Community Health Center Budhni) से हमीदिया हाॅस्पिटल भोपाल के एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रेफर किया गया। जिसमें एक फुल टर्म प्रेग्नेंट महिला थी। भोपाल ले जाते समय मंडीदीप के पास महिला को अचानक दर्द हुआ।

02 4

इसी दौरान ईएमटी सचिन सराठे ने पायलट आमीन खान से एंबुलेंस सुरक्षित स्थान पर लगाने को कहा इसके बाद ईएमटी सचिन सराठे द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिलिवरी किट पहनकर महिला के साथ वाले अटेंडरों को गाइड करते हुए सुरक्षित डिलेवरी कराई। महिला ने मेल न्यू बोर्न बेबी को जन्म दिया। साथ ही नवजात और बच्चा दोनो सुरक्षित भोपाल हमीदिया में भर्ती है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!