निर्वाचन कार्य 2023 में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Rohit Nage

इटारसी। मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्यानगर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल (Bhopal) के नाम का ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौंप कर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) से 17 नवंबर 23 को संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन में, वार्ड के मतदाताओं को, निर्वाचन कार्य में लगे अमले के कर्मचारियों की लापरवाही से मतदान से वंचित रहने की परेशानियों का बिन्दुवार जिक्र करते हुए, उसकी जांच करवा कर सख्त कार्रवाई करने की अनुसंशा की मांग की है।

मोहल्ला समिति के सचिव राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके आवासों पर पहुंचकर मतदान कराना था, लेकिन 90 प्रतिशत पात्रता धारी मतदाता इस घोषणा के लाभ से वंचित रहे, वार्ड के अनेक मतदाता जिन्होंने जुलाई 2022 में नगरीय निर्वाचन कार्य के दौरान वार्ड के मतदान केंद्रों पर मतदान किया था उनके नाम भी विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची से नदारद थे, वे भी मतदान करने से वंचित रहे। वार्ड में रह रहे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिया जिससे वे मतदान करने से वंचित रहे।

एक ही परिवार के सदस्य का नाम वार्ड में निवास कर रहे अन्य किसी परिवार के साथ जोडऩे से वे मतदाता पर्ची पाने से वंचित रहे वह मतदान नहीं कर पाए। वार्ड के कुछ मतदाता अनेक वर्ष पूर्व शहर छोड़कर चले गए लेकिन उनका नाम डिलीट नहीं किया गया जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित रहा। मोहल्ला समिति ने इस संदर्भ में कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को भी प्रतिलिपि भेजी है। ज्ञापन सौंपते समय राकेश जाधव, राजकुमार दुबे, विजय कुमार दुबे, प्रकाश ताम्रकार, राजेंद्र दुबे, केपी सैनी, सुनील दुबे, राहुल भाट, राजेंद्र चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!