पत्रकार उमेश चंद्रायण के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग

पत्रकार उमेश चंद्रायण के हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग

इटारसी। होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी (Hoshangabad District Sarva Brahmin Samaj Itarsi) द्वारा सिवनी मालवा (Seoni Malva)के वरिष्ठ पत्रकार और ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी उमाशंकर चंद्रायण (Umashankar Chandrayan) की जघन्य हत्या करने वाले अपराधियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि इसे आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि बिसरा की रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि यह हत्या का मामला है,फिर भी आज तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया,जिसके कारण समाज में रोष है।
आज इसी संबंध में संपूर्ण जिले की हर तहसील से एक ज्ञापन प्रदेश के गृह मंत्री के नाम से क्षेत्र के अनुविभाग अधिकारी को दिया जा रहा है। इटारसी अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuwanshi) को भी इटारसी नगर एवं तहसील इटारसी की ओर से सौंपा गया। ज्ञापन देने जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा,तहसील अध्यक्ष सुनील बाजपेई,नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के केसला विकास खंड के अध्यक्ष पं संजय दुबे,सचिन मिश्रा,पिंटू मिश्रा , सुधीर बाजपेई, अतुल शुक्ला, छोटू तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!