गैर जरूरी सामान की बिक्री पर रोक की मांग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों से ई-मेल के माध्यम से बेहद क्षोभ भरा पत्र भेजकर कहा है कि वर्तमान कोविड संकटकाल में अनेक ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी आदत के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश एवं निर्देश का उल्लंघन करके गैर जरूरी सामान की बिक्री और वितरण कर रही हैं।
लोकडाउन का एक मात्र उद्देश्य लोगों के बीच सामाजिक एवं शारीरिक दूरी रखकर कोविड-19 वायरस को अधिक फैलने से रोकना है और गैर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री न हो इसलिये संपूर्ण राज्य में दुकानों को बंद किया है। ई-कॅामर्स के माध्यम से भी इस पर रोक लगाई है। किन्तु रोक का असर मध्यप्रदेश में नहीं दिख रहा है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राठी महामंत्री, मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र इसे प्रतिबंधित करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!