नपाध्यक्ष द्वारा पत्रकारों पर लगाए आरोपों पर जांच की मांग

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • पत्रकारों ने तहसीलदार को सौंपा नगरीय प्रशासन आयुक्त व कलेक्टर के नाम ज्ञापन

सिवनी मालवा। नगर पालिका (Municipality) में चल रही कथित अनियमितताओं को सामने लाने पर नगर पालिका अध्यक्ष (Municipality President) ने पार्षद व कर्मचारियों के साथ मिलकर राजस्व विभाग की भू-जल मद की भूमि पर नगर पालिका द्वारा बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर मीडिया ( Media) पर भ्रम फैलाने व छवि धूमिल करने की झूठी शिकायत की गई थी। जिसको लेकर सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के पत्रकारों ने तहसीलदार को नगरीय प्रशासन आयुक्त व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में आरटीआई ((RTI)) से प्राप्त जानकारी की छायाप्रति भी दी गई है।

पत्रकारों का कहना है कि राजस्व रिकार्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बराखड़ कला की खसरा नंबर 9 की भूमि जो राजस्व रिकार्ड में भूजल मद की भूमि के नाम पर है। इस मामले को लेकर नगर पालिका में आरटीआई लगाकर भूमि के आवंटन व निर्माण की अनुमति की जानकारी मांगी गई थी। जिस पर नगर पालिका आरटीआई के जबाव में आवंटन व निर्माण संबंधित अनुमति की जानकारी नहीं दे पाई। नगर पालिका द्वारा बिना किसी अनुमति के कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है।

नगर पालिका ने भूमि मिलने के पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो कि अवैध है। बिना भूमि मिले और बिना सक्षम अनुमति के आमजन के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ने मीडिया को दी गई बाईट में पूर्व में भी इस तरह निर्माण कार्यों के होने का उल्लेख किया है, जो कि नियम विरूद्ध हुए है। सात दिवस में मामले की उच्च स्तर पर जांच की जाए। साथ ही इस जांच की जानकारी भी मीडिया को उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। इस अवसर पर पत्रकार विजयसिंह ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी, केके यदुवंशी, शशांक मिश्रा, अरूण कश्यप, नकुल मालवीय, शुभम शर्मा, हर्ष चांद्रायण, अमित शर्मा, विपिन मालवीया सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!