
स्वच्छता सैनिकों के नियमितिकरण, नयी भर्ती की मांग
इटारसी। महादलित परिसंघ मध्य प्रदेश महिला विंग की बैठक में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को आज संगठन की ओर से एक पत्र देकर स्वत्रता सैनिकों के नियमितिकरण, ठेका पद्धति पर रोक, नई भर्ती, महिला भर्ती, पेंशन प्रकरण, अनुकंपा प्रकरण पदोन्नति के साथ सरकार की योजना का लाभ दिलाने चर्चा की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मैना के निवास पर हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं वरिष्ठ पत्रकार वसंत चौहान, महिला विंग के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती राधा मैना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विनीता मैना को महिला विंग नर्मदापुरम का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।
प्रदेशाध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से इटारसी नगर पालिका में कार्यरत स्वच्छता सैनिकों के संदर्भ में पूर्व में दिए ज्ञापन पर चर्चा की। श्री मैना ने कहा कि शीघ्र ही लंबित मांगों को लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से मिलेंगे। बैठक में रानी मैना, विभा मैना, संतोष चुटीले, संजय मैना, रविंद्र आदवाल, शुभम मछंदर, तरुण मछंदर, अभिषेक ढिगाने, रितेश कुरेशिया, मानसी आदवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।