– विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने लिखा सीएमएचओ (CMHO) को पत्र
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में महिला डाक्टर्स की कमी से चिंतित विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) को पत्र लिखकर इनका संलग्रीकरण इटारसी चिकित्सालय (Itarsi Hospital) में करने की मांग की है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने पत्र में लिखा है कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ. रिचा पहारिया (Dr. Richa Paharia), डॉ. मंजू चौधरी (Dr. Manju Chaudhary) और डॉ.पूनम गौर (Dr. Poonam Gaur) को प्रथम श्रेणी में चयन उपरांत अन्यत्र पदस्थ किया गया है। इस कारण जिला चिकित्सालय के समकक्ष इटारसी चिकित्सालय में विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों की अत्यधिक कमी होने से संचालन में असुविधा होगी। उन्होंने सीएमएचओ से अनुरोध किया है कि इन तीनों चिकित्सकों का संलग्नीकरण इटारसी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में करने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठकमें एक प्रस्ताव पारित कर सीएमएचओ कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है।