
गांधी स्टेडियम और फ्रेन्ड्स स्कूल के बीच रोड की मांग
इटारसी। फ्रेन्ड्स स्कूल इटारसी (Friends School Itarsi) को जब जमीन का पट्टा दिया गया था तब उसमें यह कंडिका थी, कि सरकार को जब भी सड़क, नाली इत्यादि के लिए जमीन की जरूरत पड़ी तो सरकार पट्टे पर दी गई जमीन में से जितनी जमीन की उसे आवश्यकता है, वह उसे अधिग्रहित करेगी।
इटारसी के मुख्य बाजार में जाने के लिए आरएसएम (RMS) और पीडब्ल्यूडी (PWD) के पास से एक मुख्य मार्ग है, इसलिए जरूरी है कि फ्रेन्ड्स स्कूल की जमीन में से 10 फुट चौड़ी जमीन आम रास्ते के लिए जिला कलेक्टर अधिग्रहित करें। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं कलेक्टर होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि फे्रन्ड्स स्कूल की जमीन में से 10 फुट चौड़ी सड़क बाजार आने-जाने के लिए निकाली जाए।